ग्वालियर। भिण्ड जिले की मालनपुर थाना पुलिस ने हत्या, लूट के करीबन एक दर्जन मामलों में फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा व चार जिन्दा कारतूस जप्त किए है। पकडा गया बदमाश मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के ग्राम खुडी का रहने वाला है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इनामी बदमाश रामनिवास गुर्जर जो मुरैना और भिण्ड जिले में हत्यायें व लूट करके फरार हो जाता था। उस पर हत्या व लूट के करीबन एक दर्जन मामले भिण्ड व मुरैना में दर्ज है। मुरैना पुलिस की ओर से उस पर 10 हजार रुपए व भिण्ड पुलिस की ओर से 5 हजार रुपए का इनाम था। कल रात्रि को इनामी बदमाश मालनपुर में किसी बारदात की फिराक में आया हुआ था कि पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर उसकी घेराबंदी कर उसे गिरतार कर लिया।