रायपुर। देर से ही सही बेटियों के लिये आवाज उठाना सीख रहे हैं भाजपा के नेता,यदि यही आवाज आपने अपने 15 साल के कार्यकाल में उठाई होती तो 27,000 बेटियां गायब नहीं होतीं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि जशपुर जिले की घटना हृदयविदारक और अमानवीय घटना है ऐसी पीड़ा को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जा सकता  इस पर कथित रूप से सियासत गमार्ने का प्रपंच करना बहुत ही निचले स्तर की राजनीति का घोतक है। पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्वीकार तो किया  कि उनके कार्यकाल के दौरान राज्य की 27,000 बेटियां लापता हुईं. 2 साल में सरकार ने क्या प्रयास किए यह सवाल सटीक है पर उनके गायब होने में आपकी सरकार की कितनी हिस्सेदारी है यह भी स्पष्ट कर देते तो थोड़ी आसानी हो जाती ।

वंदना ने कहा कि जम्मू, कठुआ उन्नाव, हाथरस, उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जैसी अनेक घटनाओं में भाजपा का संरक्षण प्राप्त रहा या भाजपा के जनप्रतिनिधि और भाजपा के नेता सम्मिलित रहे। भाजपा नेत्रियां भी मानव तस्करी में संलिप्त पायी गयी हैं।भारतीय जनता पार्टी अपने ऊपर दाग लगते ही दूसरों के दाग गिनाने लगती है। फिर बलरामपुर और भदोही का भी जवाब देना होगा। उन्होंने कहा है कि बलात्कार की घटनाएं अमानवीय ही होती हैं और इसकी पीड़ा को किसी भी सूरत में कम नहीं किया जा सकता। बलात्कार की घटनाएं कहीं भी हो किसी के भी साथ हो बेहद गंभीर हैं और मानवता के विरुद्ध अपराध हैं। वंदना राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में क्या हुआ? पूर्ववर्ती रमन सरकार के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता द्वारा नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार जैसा जघन्य अपराध किया जाता है तब उनकी आत्मा सोई हुई थी। भाजपा की राजनितिक सहयोगी भाजपा नेत्री बस्तर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आरोपी को संरक्षण देने का काम करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *