मुरैना: मध्यप्रदेश के चंबल में मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां मुरैना में 14 साल की नाबालिग बच्ची को उसी के मौसा ने 5 लाख रूपये में बेच दिया. जब यह खबर बच्ची की मां को लगी तो वह पुलिस के पास गुहार लगने पहुंची. पीड़िता की मां ने बताया कि गरीबी के चलते उसने अपनी बेटी को मौसी-मौसा के साथ यह सोचकर भेजा था कि वे उसे काम दिलाएंगे, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली, क्योंकि मजदूरी के नाम पर उसके मौसा ने उसकी बच्ची का ही सौदा कर लिया और उसे बेच दिया.
दरअसल, ये मामला मुरैना जिले का है. जहां एक नाबलिग बच्ची के उसी के मौसा ने मजदूरी के नाम पर उसे नीलाम कर दिया. पीड़िता की मां ने बताया कि गरीबी के चलते उसने अपनी बेटी को 2024 में राजवीर गुर्जर, उसके मौसी-मौसा के साथ मजदूरी करने के लिए भेजा था. कुछ महीनों बाद दोनों मौसी-मौसा वापस अशोकनगर लौट गए लेकिन उसकी बेटी को साथ नहीं लाए.
दोनों ने फोन पर बताया कि उसकी बेटी को उन्होंने अपने घर गृह-कार्य के लिए रख लिया है. इसके बदले राजवीर ने महिला को महीने की मजदूरी देने का भी वादा किया था. पीड़िता की मां ने बताया कि कुछ दिन तो सब सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे राजवीर ने बेटी से बात कराना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से परेशान होकर उसने राजवीर से बात की तो पता चला कि उसकी बेटी अब मुरैना में नहीं, बल्कि वह राजस्थान के भरतपुर जिले में है.
राजवीर से बेटी का पता लगाने के बाद पीड़िता की मां जब भरतपुर पहुंची तो उसकी आखें फटी की फटी रह गई. क्योंकि यहां उसकी बेटी बहुत दयनीय स्थिति में रह रही थी. बेटी को इस हाल में देख मां से रहा नहीं गया और उसने बेटी को वहां से ले जाने की गुहार लगाई तो वहां मौजूद लोगों ने महिला की बात को मना करते हुए बताया कि राजवीर ने उसकी बच्ची को यहां 5 लाख रूपये में बेच दिया है. अगर वो अपनी बच्ची को वहां से ले जाना चाहती है तो उसे उतने रकम वापस देने होंगे.
बेटी की दयनीय हालत देख मजबूर मां ने मुरैना कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद से मामला दर्ज कर पुलिस ने बच्ची को बचाने के लिए एक टीम भरतपुर रवाना कर दी है. पुलिस का कहना है कि लड़की की लोकेशन ट्रेस कर ली गई है और जल्द ही उसे सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी राजवीर गुर्जर फिलहाल फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले की जानकारी सामने लाई जाएगी.