भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक हज़ार तीन सौ 20 नए केस सामने आए हैं। इसी बीच सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने और बिना मास्क वाले लोगों को पेट्रोल और डीज़ल नहीं देने का फैसला किया है।
राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल तीन हज़ार सात सौ 80 एक्टिव केस हैं। संक्रमण की दर 1.94 फीसदी और रिकवरी रेट 97.90 फीसदी है।