रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच स्कूल के बच्चे भी इसकी चपेट में गए हैं। भूपदेवपुर स्थित नवोदय विद्यालय के 13 बच्चे संक्रमित मिले हैं।
यह सभी बच्चे 8वीं और 10वीं क्लास के हैं। बच्चों को गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है। जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया है। शनिवार को 100 से ज्यादा सैंपल आरटी-पीसीआर के लिए भेज गए हैं। रिपोर्ट रात तक आने की संभावना है। वहीं इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना के मामले सामने आने पर प्रशासन ने स्कूल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
शुक्रवार की सुबह स्कूल में तीन छात्राओं में सर्दी, खांसी व बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिये थे। इनके एंटीजन टेस्ट किये गए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद सतर्कता बरतते हुए देर शाम तक संपर्क में आए बच्चों की जांच की गई तो 10 और संक्रमित मिल गए। स्कूल परिसर में बने हॉस्टल में तीन सौ से ज्यादा स्टूडेंट, टीचर और अन्य स्टाफ रहता है। कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा गया है। सभी की जांच की जा रही ह
19 छात्र पाए गए कोविड-19 से संक्रमित सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के पेरेंट्स हर रविवार को मिलने के लिए स्कूल के हॉस्टल में आते हैं। 5 दिन पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए थे। उसमें से एक अभिभावक संक्रमित मिली है। उनके संपर्क में ही आकर तीनों छात्राओं को सर्दी, खांसी, बुखार हुआ। एहतियातन सभी स्टूडेंट्स का एंटीजन टेस्ट कराया तो पॉजिटिव मिले। ऐसे में देर शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल में जांच शुरू की। सुबह फिर टीम को वहां भेजा गया।