ग्वालियर। भिण्ड जिले के मौ कस्बे में शासकीय कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल के एक लिपिक को एक संेवानिवृत शिक्षक से 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने आज दोपहर रंगे हाथों गिरतार किया है।
लोकायुक्त एसपी संतोषसिंह गौर ने बताया कि भिण्ड जिले के शासकीय कन्या माध्यमिक विघालय मौ के सेवानिवृत प्रधानाचार्य यशवंत सिंह राजौरिया जीपीएफ से पैसा निकालने के लिये प्रकरण तैयार कराने के लिये काफी दिनों से शासकीय कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कूल के लिपिक पंकज श्रीवास्तव से निवेदन कर रहे थे लेकिन पंकज श्रीवास्तव द्वारा जीपीएफ की 2 लाख रुपये की राशि निकालने के लिये 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस बात की शिकायत सेवानिवृत प्रधानाचार्य यशवंतसिंह राजौरिया न 5 मई को े लोकायुक्त ग्वालियर आफिस में आकर की। आज सुवह लोकायुक्त टीम ने मौ बस स्टेण्ड पर पंकज श्रीवास्तव को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरतार कर लिया गया।
सेवानिवृत प्रधानाचार्य यशवंतसिंह राजौरिया ने बताया कि जीपीएफ व पेंशन प्रकरण तैयार कराने के लिये उन्होंने 9 हजार 500 रुपये रिश्वत पहले ही लिपिक पंकज श्रीवास्तव को दे दिये थे लेकिन पंकज श्रीवास्तव ने केवल पेंशन प्रकरण तैयार कर दिया था। जीपीएफ का पैसा 2 लाख रुपये निकालने के लिये पंकज श्रीवास्तव द्वारा 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई तो इस बात की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर से की गई। आज लोकायुक्त टीम डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा के नुतृत्व में मौ आई और उन्होंने पंकज श्रीवास्तव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरतार कर लिया।