भिण्ड 16 अक्टूवर। भिण्ड जिले में स्वास्थ्य विभाग ने आयुर्वेद रत्न एवं वैध विशारद के आधार पर क्लीनिक चलाने बाले 124 चिकित्सकों के पंजीयन निरस्त करते हुए तत्काल प्रभाव से क्लीनिक बंद करने का आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनसी गुप्ता ने जारी किया है।
डा. एनसी गुप्ता ने बताया कि भिण्ड जिले में विभन्न पैथियों से इलाज करने बाले 220 चिकित्सकों का पंजीयन है। इनमें से 124 चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। पंजीयन निरस्ती के बाद उनसे क्लीनिक बंद करने के लिये कहा गया है। अगर कोर्इ चिकित्सक पंजीयन निरस्ती के बाद अपनी क्लीनिक बंद नहीं कर व्रैकिटस करता पाया गया तो उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायेगा।