ग्वालियर। लुधियाना से 1200 मज़दूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आज सुबह रेलवे स्टेशन पहुँची। यहाँ आते ही सभी की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद प्रशासन ने सभी को ज़िले के हिसाब से बसों से घर रवाना किया।
लुधियाना से बीते रोज़ रवाना श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज सुबह 6:30 पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँची। यहाँ रेलवे प्लेटफ़ॉर्म पर रेलवे प्रशासन व पुलिस ने मोर्चा सँभाल रखा था। ट्रेन की बोगी के बाहर जीआरपी ने पाठ पाँच फ़ीट की दूरी पर गोले बना रखे थे। मज़दूरों को इन्हीं गोले में खड़ा किया गया था। बाहर से आने वाले मज़दूरों की स्क्रीनिंग के लिये एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म के दोनों गेट पर प्रशासन की दो दो टीमें मेडिकल स्क्रीनिंग करने के लिये तैनात किये गये थे। यहाँ बारी बारी से मज़दूरों को बुलाकर उनका नाम पता नोट किया जा रहा था। उसके बाद उनकी मेडिकल चैकअप कर स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद उन्हें बाहर खड़ी पुलिस प्रशासन की टीम ने बसों में बैठाकर रवाना करना शुरु किया।
बाहर से आने वाले मज़दूरों में भिंड, टीकमगढ़, मुरैना व शिवपुरी के रहने वाले बताये गये है। इन सभी को इनके ज़िले में रवाना करने के लिये अलग अलग बसे ज़िलेवार तय की गई थी। इनको लाइन से बसों में बैठाकर पुलिस व प्रशासन की टीम ने रवाना किया। इस दौरान प्रशासनिक टीम के सदस्य भी बसों में मौजूद रहें।
रात की बैठक के बाद मज़दूरों को घर पहुँचाने की प्लानिंग बदली गई। पहले संख्या में ज़्यादा होने के कारण भिंड के मज़दूरों को प्लेटफ़ॉर्म नंबर चार से रवाना करने की प्लानिंग थी। जबकि जीआरपी व आरपीएफ ने इस पर आपत्ति ज़ाहिर की। पुलिस अफ़सरों का कहना था कि दो जगह बाँटने से फ़ोर्स भी ज़्यादा लगेगा और व्यवस्था भी बिगड़ेगी। इसके बाद तय हुआ कि एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म के दोनों गेट का इस्तेमाल कर बारी बारी से मज़दूर बाहर निकाले जायेंगे। इसके बाद रात को प्लानिंग में बदलाव किया गया।