भोपाल। जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 68 है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से शुक्रवार को रात्रि में जारी किए गए आकड़ों के अनुसार 5635 सैंपल की जांच में 12 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
इस तरह जिले में अब तक 1,23,880 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1,22,808 व्यक्ति संक्रमण को मात देने में सफल रहे। वर्तमान में कुल सक्रिय मामले (एक्टिव केस) 68 हैं, जिनमें से 45 का होम आइसोलेशन में और 23 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले में 20, 79,909 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज और 18,69,635 नागरिकों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है। भोपाल में कोरोना का पहला प्रकरण वर्ष 2020 में मार्च के तीसरे सप्ताह में प्रकाश में आया था।