ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के सेंथरी गांव में एक महिला ने कल रात्रि को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि संतान सुख प्राप्त न होने को लेकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार भिण्ड जिले के मेहगांव निवासी हरपाल सिंह भदौरिया की धर्म पत्नी श्रीमती सीमा भदौरिया (32 वर्ष) ने कल अपने ही घर के अंदर वाले कमरे में दुपट्टे से फांसी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। पुलिस ने मृतिका के शव का आज पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक सीमा मूलतः मुरैना के अजीतपुरा गांव की निवासी है। वर्ष 2007 में उसकी शादी सेंथरी निवासी हरपाल सिंह से हुई थी। हरपाल इन दिनों अहमदाबाद में मजदूरी करता है। जबकि सीमा अपनी ससुराल वालों के साथ गांव रहती थी। बताया जा रहा है कि शादी 12 साल बाद भी सीमा को संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ था। संतान सुख नहीं मिलने से ससुराल वाले भी सीमा को वंश के लिए कुछ न कुछ बोलते रहते थे। कई डॉक्टरों को दिखाने उनकी सलाह पर दवाईयॉं सेवन करने, साधू-संतों से पूछताछ मंदिरों में मंगत मांगने के बाद भी जब सीमा को लगा कि वह अब मॉं नहीं बन सकती तो उसने मौत को गले लगा लिया।