लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,165 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,446 लोग डिस्चार्ज हुए और 101 लोगों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस समय कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,928 है। अब तक कुल 16,59,209 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, मौतों का आंकड़ा 21,252 पहुंच गया है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 1,66,07,371 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है और 36,27,227 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। अब तक कुल मिलाकर 2,02,34,558 डोज़ दी जा चुकी है। 18-44 आयु वर्ग को हम 31,24,260 डोज़ दे चुके हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू सिर्फ चार जिले मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, गोरखपुर में ही रहेगा। यहां सक्रिय मामले 600 से अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस जिले में मामले 600 से कम हो जाएंगे वहां कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।