भोपाल। प्रदेश में कोरोना मरीजों के उपचार पर सरकार ने अब तक 1163 करोड़Þ रुपए खर्च किए हैं। सबसे ्अधिक 143.71 करोड़ रुपए मरीजों के डायग्नोस्टिक और 314 करोड़ रुपए दवाइयों पर खर्च किए गए हैं। पहली लहर में आॅक्सीजन रिफिलिंग में 7.97 करोड़ और दूसरी लहर में 13.83 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। कोविड केयर सेंटर पर सरकार ने 34.52 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी विधानसभा में विधायक हर्ष विजय गहलोत के सवाल के जवाब में दी।
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने लिखित जवाब में बताया कि अब तक 1163 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सार्थक पोर्टल अनुसार अनुबंधित शासकीय चिकित्सालयों में कोविड-19 के कुल 126,005 मरीज अनुबंधित निजी अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में कुल 28142 मरीज भर्ती हुए। घर पर रहकर कुल 571234 मरीजों द्वारा उपचार किया गया। उन्होंने कहा कि शासकीय चिकित्सालयों में कोविड एवं नॉन कोविड की केटेगिरी मृत्यु का अलग रिकॉर्ड संधारित नहीं किया जाता है।
मंत्री चौधरी ने बताया कि अनुबंधित निजी अस्पतालों में 259 करोड़ रुपए का इलाज किया गया है। पहली लहर में 135.10 करोड़ फिक्स चार्ज और 58.68 करोड़ वैरिएबिल चार्ज व 24.42 करोड़ एडिशनल इलनेस के रूप में भुगतान किया गया है।