इंदौर । गणेश उत्सव को लेकर इस बार लोगों में खास उत्साह देखा जा रहा है क्योंकि इस बार गणेशोत्सव 10 दिन के बजाए 11 दिन का होगा और 12 वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर उनकी विदाई होगी। आपको बता दें कि इस वर्ष गणेशोत्सव की शुरूआत मंगलकारी रवि योग में 25 अगस्त को होगी। ज्योतिषों के मुताबिक चतुर्थी तिथि 24 अगस्त की रात को ही 8.27 बजे शुरु हो जाएगी, जो अगले दिन 25 अगस्त को रात 8.31 बजे तक रहेगी।
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त
– सिंह लग्न में – सूर्योदय से लेकर सुबह 7.20 बजे तक
– वृश्चिक लग्न में – मध्या- 11.45 से दोपहर 2 बजे तक
– कुंभ लग्न में – शाम 5.50 से 7.30 बजे तक
– वृषभ लग्न में – रात 10.40 से 12.40 बजे तक
इसलिए 11 दिन रहेगा गणेशोत्सव
ज्योर्तिविद् श्यामजी बापू ने बताया कि रवि योग में भगवान गणेश की स्थापना शुभ फल प्रदान करेगी। पं. ओम वशिष्ठ ने बताया कि दशमी तिथि 31 अगस्त और 1 सितंबर दो दिन रहेगी।
इसके चलते गणेशोत्सव इस बार 10 की बजाए 11 दिन मनाया जाएगा। 5 सितंबर को अनंत चतुर्दशी दोपहर 12.41 बजे तक रहेगी। इसके बाद 12.42 से पूर्णिमा तिथि लगेगी। इस दिन से सोलह श्राद्ध की शुरुआत भी होगी। गणेश विसर्जन 12.41 से पहले करना शास्त्र सम्मत होगा।