भोपाल। MP में CM शिवराज सिंह चौहान ने पशुओं के लिए खास सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इसके मुताबिक यहां जल्द ही 108 की तर्ज पर 109 हेल्पलाइन सेवा शुरू होगी। अगर कोई पशु बीमार होता है उसका मालिक इस नंबर पर कॉल कर सकता है। फिर जहां पशु बीमार होगा, वहीं पर एंबुलेंस के जरिए डॉक्टरी मदद पहुंच जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से पशुओं का गोबर खरीदने की भी घोषणा की।
MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि सरकार लोगों से गोबर खरीदकर खाद वगैरह बनाएगी। इस दिशा में काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि गोबर और गौमूत्र से खाद, पेस्टिसाइड्स, दवाएं और अन्य चीजें बनाई जाएंगी। पशुओं के बार-बार बीमार पड़ने की समस्या के संबंध में उन्होंने कहाकि गाय, भैंस वगैरह अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि इसको देखते हुए हम 108 एंबुलेंस की तर्ज पर पशुओं के लिए स्पेशल 109 एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहे हैं। इससे पशुओं को बीमार पड़ने पर कहीं ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पशु के बीमार पड़ने पर 109 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुला सकते हैं। CM चौहान ने कहाकि सरकार पशुओं के लिए राज्य में सैंक्चुरीज और शेल्टर्स बनाने की योजना पर भी काम कर रही है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि समाज के लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। जब सरकार और आम लोग मिलकर इसपर काम करेंगे तो बेहतर परिणाम सामने आएगा।