भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में आज परम पूज्य श्री 108 आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम तपस्वी श्री 108 आराध्य सागर जी महाराज के 108 दिन (आराधय आराधना व्रत) के उपरांत महा पाढना कीर्ति स्तंभ जैन मंदिर में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जैन समाज के सैकडों महाराज जी के भक्त मौजूद थे, वही आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ससंघ उपस्थित थे। आज बडे उत्साह के साथ मुनिश्री को आहार दिया गया।