मंदसौर। रतलाम में पदस्थ रेलवे के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवती सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। ढोढर डेरे की युवती ने ही अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर दीक्षांत की हत्या की थी। फिर कार को चलाकर शव को ठिकाने लगाने भी ले गई।
इसलिए की हत्या
युवती का कहना था कि दीक्षांत उसे रतलाम चलने के लिए काफी जोर जबरदस्ती करता था और कई बार गाली-गलौज भी करता था उसके इस व्यवहार से परेशान हो गई थी। इसके चलते अपने दूसरे प्रेमी मोहसिन के साथ मिलकर हत्या कर दी। मोहसिन ने 9 एमएम की पिस्टल से दीक्षांत को चार गोली मारी थी।
कार में मिला था जेई का शव
एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि 21 जनवरी को ग्राम खोड़ाना के चौकीदार ने भावगढ़ थाने पर सूचना दी थी कि खोड़ाना-गुराडि़या के कच्चे रास्ते पर लाल रंग की ब्रेजा कार में एक व्यक्ति औंधे मुंह पड़ा है। मौके पर पहुंची एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल व पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर एफएसएल टीम को बुलाया। मृतक रतलाम रेलवे में पदस्थ जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पुत्र नवीन पंड्या निवासी रेल्वे कालोनी रतलाम था।
10 साल पुराने प्रेमी के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम
जांच के दौरान पता चला कि दीक्षांत पंड्या का ढोढर के डेरे में एक युवती यहां आना-जाना था और उसे इस हत्या की पूरी जानकारी है। जिसके बाद हत्या की पूरी कहानी सामने आ गई। ढोढर निवासी युवती ने बताया कि 10 वर्ष से मोहसिन पुत्र नजीम खां निवासी परवलिया थाना रिंगनोद मेरे पास आ रहा है। करीब चार-पांच वर्ष से मोहसिन से मेरे अच्छे संबंध हो गये थे। वह मेरा सारा खर्चा उठाता था। दो साल पहले मेरी पहचान 39 वर्षीय दीक्षांत पुत्र नवीन प्रसाद पंडया निवासी गुजराती चाल स्टेशन रोड रेलवे कालोनी रतलाम से हुई थी।
कहां बात बिगड़ी
छह माह से दीक्षांत लगातार मुझे रतलाम रहने की बात को लेकर जिद करता था व कई बार गाली-गलौज भी की। इससे परेशान हो गई थी लेकिन कभी भी पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत नहीं कर पाई। इसी बीच मोहसिन भी ज्यादा आने-जाने लगा। एक माह पहले मैं काफी परेशान थी तब मोहसिन के पूछने पर दीक्षांत वाली बात बताई थी। जिसके बाद उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना।
जैतपुरा शादी में साथ गए दीक्षांत ने की थी गाली-गलौज
20 जनवरी की रात में युवती व दीक्षांत नीमच के जैतपुरा में शादी में गए थे वहां दीक्षांत ने फिर से रतलाम चलने की जिद की व गाली-गलौज की गई। इसी समय मोहसिन का फोन आने पर पूरी युवती ने पूरी घटना बताई। तभी मोहसिन और युवती ने दीक्षांत को मारने का प्लान बनाया।
पीछे से दीक्षांत को गोली मार दी
दोनों के परवलिया पहुंचने के समय मोहसिन खान अपनी मोटर साइकल पर पिस्टल के साथ इंतजार कर रहा था। दीक्षांत व युवती के कार में आने पर मोहसिन भी उसके पीछे बैठ गया। कार दीक्षांत चला रहा था और आगे वाली सीट पर युवती बैठी थी। कार लेकर वह तीनों खोड़ाना के कच्चे रास्ते की तरफ चले। इसी दौरान मोहसिन ने पीछे से दीक्षांत को चार गोली मार दी। मौके पर ही दीक्षांत की मौत हो गई।
बाद में मोहसिन व युवती ने दीक्षांत के शव को कार की आगे वाली सीट पर रखा। फिर युवती ने कार चलाई और खोड़ाना-गुराडि़या के कच्चे सुनसान रास्ते पर खड़ा कर दिया। पीछे से मोहसिन मोटरसाइकल लेकर आया। इसके बाद युवती और दोनों मोटरसाइकल से अपने-अपने घर आ गए। इसके बाद मोहसिन ने अपने कपड़े भी जला दिए और मोबाइल भी नष्ट कर दिया। पुलिस ने अधजले कपड़े व क्षतिग्रस्त मोबाइल भी जब्त किया है।