बेमेतरा। पुराने सिक्के, नोट और स्टांप पेपर कलेक्शन का शौक रखने वाले ग्राम गोढ़ीकला के रविंद्र कुमार को महंगा पढ़ गया और फेसबुक पर विज्ञापन देखकर पुराने सिक्के बेचने के चक्कर में 10 लाख रुपये के ठगी का शिकार हो गया। रविंद्र ने नवागढ़ पुलिस थाने में 8 मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
ग्राम गोढीकला निवासी रविंद्र कुमार को पुराने सिक्के, नोट, स्टांप पेपर कलेक्शन का शौक है। उसके पास ब्रिटिश जमाने का भी नोट और स्टाम्प भी हैं। रविंद्र ने 20 मई को फेसबुक पर विज्ञापन देखा। उसे किसी राम प्रकाश पटेल ने दिया था और पुराने सिक्के बेचने के लिए दी गई वेबसाइट में संपर्क करने की बात लिखी थी। इस पर रविंद्र ने वहां कमेंट लिखा कि वह भी अपने पुराने सिक्के, नोट और पोस्टल टिकट बेचना चाहता है। इसके बाद रविंद्र के पास अलग-अलग कंपनी के नाम से कॉल आने लगे। इसमें ओरिएंट एक्चेंज एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, कलकत्ता विधान नगर, ओल्ड क्वाईन कंपनी धरमतला और इंडियन ओल्ड क्वाईन कालीघाट का एग्जीक्यूटिव बताकर दावा किया कि आपके सिक्के और स्टाम्प टिकट खरीद लेंगे। आरोपियों ने व्हॉट्सऐप पर सिक्के के फोटो मांगे। अलग-अलग कंपनियों ने 70, 75, किसी ने 71 लाख रुपए कीमत बताई।
रविंद्र ने इंट्रेस्ट दिखाया तो उससे जीएसटी, रजिस्ट्रेशन, इनकम टैक्स, परमिशन के नाम पर अलग-अलग खातों में करीब 10 लाख रुपए जमा करवा लिए। रुपए जमा होने के बाद आरोपियों ने संपर्क करना ही बंद कर दिया। रविंद्र अब उन नंबरों पर कॉल करता तो उसे गालियां देने लगते और कहते कि पैसा वापस नहीं मिलेगा, जो करना है कर लो। कुछ मोबाइल नंबर तो अब स्विच आॅफ बताने लगा है। परेशान होकर रविंद्र नवागढ़ थाने पहुंचा और 8 मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल धारकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।