भोपाल । प्रदेश के मंदसौर के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब कांड के फरार  आरो‎पियों पर दस-दस हजार के इनाम की घोषणा कर दी है। जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत होने के बाद यह मामला गरमा गया है। राज्य शासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआइटी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. राजेश राजोरा के नेतृत्व में मंदसौर आ चुकी है। इधर पुलिस प्रशासन मामले में नामजद आरोपितों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। इसके चलते एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने तीन फरार आरोपितों पर इनाम घोषित किया है। जहरीली शराब के मामले में पुलिस ने जयपालसिह निवासी सुजानपुरा, पिंटूसिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। वही महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी खंखराई, गजेन्द्रसिंह पुत्र महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह निवासी खंखराई, 3. जितेन्द्रसिंह उर्फ जीतू पिता विक्रमसिंह राजपूत निवासी पिपलियामंडी अभी फरार है। इन सभी के खिलाफ पिपलियामंडी थाने पर भादसं की धारा 304, 328, 34 एवं म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 49-ए के तहत प्रकरण दर्ज है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने तीनों फरार आरोपितों की सूचना देने व इनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस रेग्युलेशन की पैरा 80 बी-(1) की शक्तियों का उपयोग करते हुए 10-10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। जहरीली शराब कांड की जांच के लिए मंदसौर आया विशेष जांच दल गुरुवार 29 जुलाई को दोपहर 12 बजे से ड़का बजे तक मंदसौर में सर्किट हाउस पर आमजन से मुलाकात करेगा। मामले में दूरभाष अथवा वाट्सएप पर सूचना देना चाहे तो मोबाइल नंबर8770323945 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।कोई भी व्यक्ति जांच दल को सूचना देना चाहे तो सर्किट हाउस मन्दसौर पर जाकर दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *