भोपाल। कर्मचारी संगठनों और प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के बीच शनिवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। इसके साथ ही कर्मचारी संगठनों की नौ अप्रैल को प्रस्तावित हड़ताल के स्थगित होने की संभावनाएं भी समाप्त हो गर्इं। कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार, नौ अप्रैल को अवकाश के लिए पूरे प्रदेश के तकरीबन 10 लाख से ज्यादा कर्मचारी अब तक आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। सभी कर्मचारी आठ अप्रैल को अपने-अपने विभागीय प्रमुख को अवकाश का आवेदन सौंपेंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए कर्मचारी संगठनों की बैठकों में रणनीति बनाई जा रही है।

बेनतीजा रही प्रशासनिक कवायद

कर्मचारियों की हड़ताल को रद्द कराने की प्रशासनिक कवायद शनिवार को बेनतीजा रही। कर्मचारी संगठनों की प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के साथ लगभग सवा घंटे तक बैठक चली, मगर कर्मचारी नेता अफसरों के बयान से संतुष्ट नहीं हुए। कर्मचारी संगठन के नेताओं का कहना था कि प्रमुख सचिव द्वारा कर्मचारियों की मांग पर एक ही जवाब दिया जा रहा था कि जानकारी मांगी जा रही है। जबकि कर्मचारियों की कोई ऐसी मांग नहीं है जिसे पूरा नहीं किया जा सके।

बैठक में शामिल हुए 19 संगठनों के पदाधिकारी

प्रमुख सचिव के साथ वार्ता के लिए 19 कर्मचारी संगठनों के दो-दो पदाधिकारियों को बुलाया गया था। मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक एलएन कैलाशिया, अमर सिंह परमार, अरुण द्विवेदी, वीरेंद्र खोंगल और रमेश शर्मा सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों से कुल 38 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

अंबेडकर पार्क में करेंगे सभा

9 अप्रैल को हड़ताली कर्मचारी स्थानीय आंबेडकर पार्क तुलसीनगर में एकत्रित होकर सभा करेंगे। वहीं सभी जिलों में भी ब्लाक व तहसील स्तर पर आंदोलन का स्वर सुनाई देगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *