मुंबई ! भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि 10 नवंबर से 19 दिसंबर तक 22.6 अरब मूल्य के कुल 5.92 लाख करोड़ रुपये के नोट जारी किए गए हैं।
आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा, “इन नोटों को आरबीआई ने बैंकों को जारी किया ताकि वे अपनी शाखाओं और एटीएम के माध्यम से लोगों को जारी कर सकें। कुल 22.6 अरब नोट जारी किए गए। इनमें 20.4 अरब नोट 10, 20, 50, 100 रुपये के नोट में जारी किए गए। जबकि 2.2 अरब नोट 2,000 रुपये और 500 रुपये के जारी किए गए।”
सरकार द्वारा 8 नवंबर की आधी रात को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट प्रचलन से बाहर कर देने के बाद आरबीआई ने कहा था कि उसने पर्याप्त मात्रा में नोट जारी करने का प्रबंध किया है।