भोपाल। एफडीआई वापस हो, अन्याय पूर्ण दवा काननू संशोधन 2008 में सुधार हो,नई दवा नीति में दवा विक्रेताओं राहत प्रदान देने के साथ मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता तत्काल समाप्त करनेे की मांग को लेकर देशभर के साढ़े 17 लाख दवा विके्रताओं ने 10 मई को एक दिवसीय राष्टï्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। दवा व्यापारियों की यह देशव्यापी हड़ताल ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वïान पर हो रही है। इस हड़ताल से देशभर के 2 करोड़ लोग प्रभावित होंगे। इस राष्टï्रव्यापी हड़ताल को भोपाल सहित पूरे मध्यप्रदेश के दवा व्यापारियों को समर्थन प्राप्त है। यह बात आज आयोजित पत्रकारवार्ता में भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जैन ने बताई। इस मौके पर सचिव दिनेश बलेचा, अशोक जैन, राजेश अग्रवाल, अजय वर्मा, अशोक, सुहास सिंह, संजय चुट्टानी, सुनील काला, कुलिंदर मल्होत्रा सहित अन्य दवा व्यापारी मौजूद थे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जैन ने पत्रकारों को बताया कि भोपाल में 1349, मध्यप्रदेश में 17523 और देशभर में 17 लाख 50 हजार दवा की दुकानें हैं, जो विभिन्न मांगों के समर्थन में 10 मई को बंद रहेगी। इस हड़ताल में नर्सिंग होम्स की दुकानें भी शामिल है। श्री जैन ने बताया कि इस हड़ताल से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हमारी लड़ाई सरकार से है।