भोपाल। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट कल होगा। परीक्षा में इस बार 1 लाख 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। व्यापमं इस बार आखिरी पीईटी करा रहा है। पिछले साल पीईटी में 1 लाख 30 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस साल विद्यार्थियों की संख्या कम है। पीईटी के लिए प्रदेश और प्रेदश बाहर व्यापमं 264 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। राजधानी में 28 परीक्षा केंद्रों पर पीईटी होगी। परीक्षार्थियों पर निगरानी रखने के लिए व्यापमं ने कड़े इंतजाम भी किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। इसके साथ ही उनसे हिंदी भी लिखवाई जाएगी, जिसका मिलान परीक्षा आवेदन में लिखी गई हिंदी से किया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 1.15 बजे तक चलेगी।