शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में पिछले एक महीने में चार वरिष्ठ मेडिकल स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) का आवेदन देने से यहां स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल के मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ रत्नेश जैन ने कल वीआरएस का आवेदन भर दिया।
आवेदन देने के बाद डॉ जैन ने कहा कि तीन चिकित्सकों के वीआरएस लेने से काम का बोझ खासा बढ़ गया था। इसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। इसके पहले यहां पदस्थ डॉ पीडी गुप्ता, डॉ डीके बंसल और डॉ सीएम गुप्ता भी वीआरएस का आवेदन जमा कर चुके हैं। माना जा रहा है कि जिला अस्पताल में बढ़ती मरीजों की संख्या और चिकित्सकों की कमी के चलते चिकित्सक समय पूर्व सेवानिवृत्ति को अपना रहे हैं।