दिल्ली। यदि आपने अपने चार पहिया वाहन का फास्ट टैग नही कराया तो टोल से गुजरते समय इसकी दुगनी कीमत चुकानी पड़ेगी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगामी 1 जनवरी 2021 से सभी वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य कर दिया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1 जनवरी से हर वाहनों पर फास्टैग (FASTags) लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर आपके गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा है तो 1 तारीख से टोल प्लाजा पर मार्शल आपको फास्टैग लेन में नहीं घुसने देगा. अगर आप गलती से फास्टैग वाली लेन में घुस गए तो उस प्लाजा पर आपकी गाड़ी का जितना टोल होगा, उसका डबल चुकाना होगा।
सेंट्रल रोड़ मिनिस्टर नितिन गडकरी ने गुरुवार को यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कहा कि अब तक जो छूट कुछ वाहनों को दी जा रही थी, उसे खत्म कर दिया गया है और सभी वाहनों के लिए फ़ास्ट टैग जरूरी कर दिया गया है।