भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार नगरीय विकास के लिए समर्पित है। चौहान ने रविवार को हरदा और उज्जैन में रोड शो और जनसभाओं में लोगों को भरोसा दिलाया कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत से विकास की रफ्तार और तेज हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त को जिन निकायों के लिए मतदान हो रहा है उनके विकास के लिए भाजपा की जीत महत्वपूर्ण है, क्योंकि नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की विजय से विकास का रास्ता भोपाल और दिल्ली से जुड़ जाएगा।
हरदा में जनसभा में चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार, ऐसे में हरदा में भाजपा की जीत पर विकास को और गति मिलेगी। हरदा को स्मार्ट सिटी के रूप में संवारा जाएगा। इसलिए जरूरी है कि नगरीय निकाय की कमान ऐसे लोगों के हाथ में सौंपें जो हरदा के विकास के लिए प्रतिबद्घ हों। कांग्रेस की न तो विकास की मंशा है और दूर दृष्टि भी नहीं है।
चौहान ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिश में मध्यप्रदेश अव्वल है। यहां निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण है। मौजूदा 11 निकायों के चुनाव में भी पार्टी ने उचित प्रतिनिधित्व किया है। मुख्यमंत्री ने उज्जैन में, रोड शो के दौरान कहा कि उज्जैन नगर की गरिमा के अनुसार इसके विकास की संभावनाएं हैं, जिन्हें धरातल पर लाने के लिए राज्य सरकार पूरी शक्ति के साथ जुटी हुई है।