होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में नगर पालिका परिषद द्वारा एक नवाचार किया जा रहा है जिसके तहत नगर में कुत्तों के लिए शौचालय बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। नगर पालिका के अध्यक्ष अखिलेश खण्डेलवाल ने बताया कि पीआईसी की बैठक में शौचालय निर्माण का प्रस्ताव पास हो चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर नगर के दो स्थानों पर यह शौचालय बनेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानों का चयन किया जा चुका है और 31 दिसंबर तक शौचालय बनाएं जाने की योजना है।