इंदौर। त्योहारों के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसी की तर्ज पर बागपत जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट है ताकि होली पर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो जिसके चलते पुलिस इंदौर शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाल रही है। इसी के चलते इंदौर से सटे सिमरोल थाना क्षेत्र में भी थाना प्रभारी सृष्टि भार्गव द्वारा स्टाफ के जवानों के साथ सिमरोल के प्रमुख मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला गया। बता दें कि होली के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यवाहक डीजीपी राजेन्द्र कुमार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के आईजी-एसपी से की वन टू वन चर्चा की। बैठक में एडीजी इंटेलिजेंस नकवी ने भी अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान डीजीपी ने सभी जिलों को ये निर्देश दिए हैं शांति भंग करने वालों से सख्ती से निपटें ड्रोन कैमरों से रखी जाए सुरक्षा व्यवस्था पर नजर प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लें रिजर्व बल अलर्ट पर रहे, जरूरत पड़ने पर तत्काल मौके पर पहुंचे