गुना । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। अब किसानों को किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा की चिन्ता करने की जरूरत नहीं है। किसानों के उत्पाद के नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार एक हजार करोड़ रूपये के फण्ड का प्रावधान कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह बात आज संभाग के गुना जिले में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में कही।
इस मौके पर उच्च शिक्षा, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयभान सिंह पवैया, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, राज्यसभा सांसद प्रभात झा, विधायक पन्नालाल शाक्य, विधायक श्रीमती ममता मीणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना चौहान एवं नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा समेत विभन्न जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में 65 हजार किसानों को 212 करोड़ रूपये की बीमा राशि के प्रमाण-पत्र बांटे गए। मुख्यमंत्री ने गुना नगर में 251.31 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने विभन्न हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं के ऋण पत्र भी बांटे।
मुख्यमंत्री ने किसानों को स्मरण कराया कि प्रधानमंत्री जी और हमारा संकल्प है कि किसानों की आय को दुगना किया जाए। इसके लिए किसानों को संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। म.प्र. एक ऐसा राज्य है, जहां किसानों को खेती किसानी हेतु बिना ब्याज के लिए ऋण दिया जाता है। राज्य सरकार अब किसानों के हित में ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि अगर किसान के किसी उत्पाद का मूल्य गिर जाता है, तो उसके उत्पाद को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। लेकिन समर्थन मूल्य की राशि सीधे उसके खाते में जमा करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान अपने उत्पाद का उचित कीमत चाहते हैं, जिसकी भरपाई की व्यवस्था राज्य सरकार करेगी।

नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय भवन जनता को समर्पित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुना के नवनिर्मित संयुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इसके निर्माण पर 2040 लाख रूपये की लागत आई है। मुख्यमंत्री ने भवन का अवलोकन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *