पिपरिया/बनखेड़ी ! होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम वाचाबानी में 4 लोगों की हैजा से मौत हो गई, वहीं आधा सैंकड़ा से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए। ग्राम में अचानक फैले हैजा के प्रकोप ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी। खबर लगते ही जिले भर में हडक़म्प मच गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ग्राम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। चिकित्सकों का कहना है कि दूषित पानी पीने से ग्राम वाचावानी में हैजा का प्रकोप बढा़ है। नतीजा, शनिवार रात से ही लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए और तबियत खराब होने लगी। रविवार सुबह होते-होते ग्राम में 4 लोग काल के गाल में समा गए। हैजा के प्रकोप की खबर लगते ही प्रशासनिक टीम के साथ होशंगाबाद, पिपरिया व बनखेड़ी स्वास्थ्य विभाग का अमला ग्राम में पहुंचा और मरीजों का उपचार शुरू कर दिया। ग्राम की प्राथमिक शाला में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान एसडीएम राजेश शाही, एसडीओपी कमलेश कुमार खरपूसे, तहसीलदार नितिन टाले सहित जिला स्वास्थ्य विभाग व पिपरिया स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौजूद रहीं।
हैजा के प्रकोप ने ग्राम की ही सन्नोबाई पत्नि दुर्गाप्रसाद ठाकुर 40 वर्ष, कन्छेदी पिता कोमल अहिरवार 50 वर्ष, उमेदियाबाई पत्नि गोरेलाल ठाकुर तथा सुन्दरियाबाई पत्नि छोटेलाल हरिजन को अपना ग्रास बना लिया। वहीं 35 महिला, 10 पुरूष सहित 16 बच्चों का उपचार ग्राम में लगे स्वास्थ्य शिविर तथा बनखेड़ी अस्पताल में किया जा रहा है। तथा गंभीर मरीजों को पिपरिया तथा जिला अस्पताल रिफर किया गया है।