ग्वालियर। संघ प्रमुख मोहन भागवत आगामी 17, 18, 19 फरवरी को श्योपुर आ सकते हैं। हालांकि इस संदर्भ में उनका अधिकृत दौरा नहीं आया है, लेकिन प्रशासन इस मामले में सुरक्षा उपायों में लग गया हैं। श्योपुर में हिन्दू समागम का आयोजन होना है और इसमें एक लाख लोग शिरकत करेंगे।
हिन्दू समागम की तैयारी के लिए मुरैना-श्योपुर के सांसद अनूप मिश्रा विशेष मेहनत कर रहे है और इसमें सर कार्यवाह सुरेश सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। वह यहां पूरे तीन दिन रहने वाले हैं। इतने व्यापक पैमाने पर हिन्दू समागम होना ग्वालियर-चंबल संभाग के लिये गौरव की बात है, क्योंकि यह आयोजन अंचल में पहली बार आयोजित हो रही है। इसमें सांसद अनूप मिश्रा पूरा समय हिन्दू समागम की तैयारियों में लगे है, उनका सपना इसको वृहद तौर पर आयोजित करना भी हैं।
इस हिन्दू समागम में एक लाख लोगों के शामिल होने का टारगेट रखा गया है। वहीं इसमें देशभर के प्रमुख संत भी शामिल होंगे, जिसमें उत्तम स्वामी जी प्रमुख हैं। इस हिन्दू समागम का मुख्य उददेश्य धर्मान्तरण पर रोक, राष्ट्रवाद, संस्कृतिवाद, संस्कारवाद का व्यापक प्रचार प्रसार हैं और मूल उददेश्य राष्ट्रवादी ताकतों को तैयार करना भी हैं।