ग्वालियर। लगातार चल रही बर्फीली हवाओं से ग्वालियर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। उधर, पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार से बारिश होने की भी संभावना बन रही है। रविवार से आसमान में बादलों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बादल छाने से रात में ठंड से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट होगी। वहीं प्रदेश में सुबह का सबसे कम तापमान 2.2 डिग्री ग्वालियर में दर्ज किया गया। यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल कर दिया है।

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है। जिसके चलते रविवार को दोपहर के समय हवा का रुख उत्तरी से बदलकर कुछ देर के लिए दक्षिण-पूर्वी हो गया था।
इस सिस्टम के कारण वातावरण में नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे आसमान पर ऊंचाई पर और मध्यम स्तर पर बादल छाने लगे हैं। बादलों के कारण रात के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने लगेगी। बादलों के कारण दिन का तापमान कुछ नीचे लुढ़केगा।

मौसम विभाग ने बताया कि आज एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दाखिल हो गया है। उसके प्रभाव से मंगलवार से कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। बारिश का दौर रुक-रुक कर बुधवार-गुरुवार को भी जारी रह सकता है। इसके बाद मौसम साफ होने पर पूरा प्रदेश फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *