पांच दिनों में दूसरे बड़े रेल हादसे से दुखी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपने पद से बुधवार सुबह इस्तीफा दे दिया है। वही रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर भी इस्तीफे का दबाब बढ़ गया है।
यहां बता दे कि पांच दिन पहले मुजफ्फरनगर के पास उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में 23 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं एक सैकड़ा से ज्यादा जख्मी हुये थे। बीती रात पांच दिनों के अंदर ही यूपी के ही औरेया में कैफियत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से राजनीति गरमा गई है।
कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष रेल मंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीेफे की मांग कर रहा है। इसी बीच दो बड़े हादसों से दुखी होकर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने अपना इस्तीफा भेज दिया है। यहां बता दे कि दो वर्ष पहले ही एके मित्तल रिटायर हो गये थे, लेकिन उन्हें पुनः दो साल के लिए चेयरमैन बना दिया गया था।