लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप कांड पर प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त एक्शन लिया है। मामले में पुलिस के सीनियर अधिकारियों से लेकर निचले स्तरतक के पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। सीएम योगी ने हाथरस के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य अधिकारियों को जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर सस्पेंड करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, इन अफसरों और पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट भी होगा।
यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, हाथरस केस में एसपी और डीएसपी के नार्को पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर और कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है।