भोपाल  ।      मिशन 2013 के लिए कमर कसते हुए प्रदेश कांग्रेस अपनी जिला और ब्लाक कमेटियों को सक्रिय बनाने में जुट गई है। इसके लिए इस माह प्रदेश भर में ब्लाक स्तर तक कमेटियों की बैठक जिला प्रभारियों की मौजूदगी में आयोजित की जाएंगी। वहीं केंद्र की योजनाओं को उपलब्धि के तौर पर घर-घर पहुंचाने के लिए कांग्रेस अब हाट-बाजारों में भी नजर आएगी। परिवर्तन यात्रा के साथ अपने कार्यक्रमों का आगाज करते हुए कांग्रेस ने ब्लाक स्तर तक कसावट तेज कर दी है। इसके तहत सभी जिला व ब्लाक कमेटियों को अत्यावश्यक परिपत्र जारी किया गया है। इसके मुताबिक सभी 488 ब्लाक कमेटियों को पांच-पांच नुक्कड़ सभाओं का टारगेट दिया गया है। इन नुक्कड़ सभाओं के लिए प्रिंटेड मटेरियल भी हर ब्लाक समिति को भेजा जा रहा है। इस जन जागरण अभियान का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अभियान के दम पर कांग्रेस हर गांव तक पहुंचने के लिए जमावट कर रही है।

नौ को पीसीसी में होगी शुरूआत
प्रदेश कांग्रेस की निगरानी समिति द्वारा नौ अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अभियान की शुरूआत के लिए कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा समिति के प्रदेश पदाधिकारी, समस्त जिला प्रभारी तथा जिला व ब्लाक अध्यक्षों को भोपाल बुलाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया तथा नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह इन सभी को संबोधित करेंगे। निगरानी समिति के प्रमुख कैप्टन जयपाल सिंह ने बताया कि बैठक में आने वाले सभी पदाधिकारियों को केंद्र की योजनाओं और राज्य सरकार की विफलताओं पर विस्तृत साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा। इनके अलावा पर प्रदेश के समस्त ब्लाकों में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। समिति के सदस्य और जिला व ब्लाक इकाई प्रत्येक गांव और कस्बे में जाकर कांग्रेस नीत केंद्र सरकार की 16 ध्वज वाहिनी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।

नेताओं को सख्त हिदायत
चुनावी जमावट और बूथ स्तर तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कांग्रेस द्वारा सभी कमेटियों को तीन-तीन माह के कार्यक्रम भी बनाकर दिए जा रहे हैं। इसके लिए 15 अप्रैल तक सभी को ब्लाक स्तर पर बैठकें करना है। जबकि जिला स्तर पर कमेटियों की बैठक के लिए 15 से 25 अप्रैल तक का समय दिया गया है। ब्लाक की कमेटियों में पीसीसी के प्रभारी उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव की मौजूदगी अनिवार्य की गई है। वहीं जिला स्तर की बैठक में कांग्रेस सांसद, विधायकों के अलावा पराजित उम्मीदवार, प्रभारी उपाध्यक्ष, महासचिव तथा सचिव शामिल होंगे। पीसीसी से भेजे गए प्रभारी इन बैठकों की एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अगले तीन माह तक हर माह होनेे वाली बैठकों में नदारत जिला व ब्लाक कमेटियों के पदाधिकारियों पर गाज गिरना भी तय है।

हरिप्रसाद दे गए थे चेतावनी
तीन महीने के कार्यक्रम को रोडमेप तैयार करने 20 मार्च को भोपाल आए राष्टï्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी ने अनुशासन पर विशेष जोर दिया था। साथ ही मीडिया से चर्चा में ही उन्होंने स्पष्टï कर दिया था कि अनुशासन हीनता और गुटबाजी करने वाले नेताओं को छोड़ा नहीं जाएगा। पार्टी अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई में देरी नहीं करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *