ग्वालियर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार न्यायमूर्ति श्री संजय यादव प्रशासनिक न्यायाधिपति के मार्गदर्शन में 8 जुलाई 2017 शनिवार को म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 108 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
प्रारंभ में हाईकोर्ट बैंच ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायमूर्ति श्री संजय यादव प्रशासनिक न्यायाधिपति म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्री एस ए धर्माधिकारी, न्यायमूर्ति श्री आनंद पाठक, न्यायमूर्ति श्री विवेक अग्रवाल, न्यायमूर्ति श्री एस के अवस्थी, न्यायमूर्ति श्री जी एस अहलूवालिया, प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री गौरीशंकर दुबे, अवर सचिव श्री बी एस रघुवंशी, डिप्टी रजिस्ट्रार श्रीमती रिया त्रिपाठी, बीमा कंपनी के अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्तागण एवं प्रकरणों से संबंधित पक्षकार उपस्थित थे।
इस लोक अदालत में रखे गये प्रकरणों के निराकरण के लिये मुख्य न्यायाधिपति द्वारा 6 लोक अदालत खण्डपीठों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा 96 अवमानना, 8 एमसीसी, 3 सिविल अपील तथा एक क्रिमिनल रिवीजन सहित कुल 108 प्रकरणों का निराकरण किया गया। एक प्रकरण जिसमें कि अरूण खेमरिया एवं श्रीमती सुनीता गुप्ता के मध्य एक प्लॉट को लेकर वर्ष 1992 से विवाद चल रहा था, जिसका निराकरण दोनों पक्षकारों की सहमति से हाईकोर्ट की लोक अदालत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *