नई दिल्ली । कोरोना को फैलने से रोकने के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन को 45 दिन हो गए हैं। शहरों में काम करने वालों के रोजगार छिन जाने के बाद लगातार वे अपने गांवों की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं। प्रवासी मजदूर सड़क, जंगल और रेल की पटरी के रास्ते किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं और ऐसे में कई अप्रिय घटनाएं भी सामने आई हैं। शायर और फिल्म राइटर जावेद अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है। जावेद अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें कुछ लोग सड़क पर भागते हुए दिख रहे हैं। दरअसल वे पैदल ही शहर से अपने गांव के लिए निकल गए। रास्ते में एक ट्रक रुक गया तो वे उसपर चढ़ने के लिए भागे। जावेद अख्तर ने लिखा, ‘देश तेजी से विकास की ओर दौड़ रहा है।’ वह अकसर अलग-अलग मुद्दों पर सरकार की आलोचना करते रहते हैं। 

दरअसल इस समय बड़े शहरों के पास हाइवे की हकीकत भी कुछ इसी तरह की है। अपने घर पहुंचने का सपना सजाए लोग धूप-छांव और दूरी की परवाह किए बिना दौड़ चले जा रहे हैं। किसी ने शायद ही सोचा हो कि विज्ञान के युग में ऐसा भी दिन आएगा जब लोग मीलों का सफर फिर से पैदल तय करने को मजबूर होंगे। हालांकि सरकार लगातार अपील कर रही है कि लोग पैदल घर न जाए, उनको घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। गृह मंत्रालय ने भी कल बताया कि अब तक 2.5 लाख लोगों को उनके घर पहुंचाया जा चुका है। सरकार ने प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेनों’ की भी व्यवस्था की है। इसके अलावा बसों से भी लोगों को घर पहुंचाया जा रहा है लेकिन अब लोगों का धैर्य जवाब दे रहा है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुआ ट्रेन हादसा इस उनके दर्द की बयां करने के लिए काफी है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *