छिंदवाड़ा। अब बिजली से मध्यप्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था बदलेगी। अगले पांच वर्षों में गांव-गांव में लघु एवं कुटीर उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा। वनोपज पर आधारित लघु एवं कुटीर उद्योग स्थापित होंगे। अनुसूचित जाति जनजातियों के लिये लोन और प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। उत्पाद की मार्केटिंग होगी। ये उद्गार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशहरा मैदान में अटल ज्योति कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। मुख्यमंत्री ने रिमोट कंट्रोल से एलईडी से जिले में 39 वे अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया।
समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के ऊर्जा एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने की। इतना ही नहीं किसानों को भारी-भरकम बिजली के बिलों से भी मुक्ति मिलेगी अब किसानों को वर्ष भर मात्र 12 सौ रूपये बिजली का बिल देना होगा वो भी दो किश्तों में। किसान कृषि कार्य के लिए चाहे जितनी बिजली उपयोग करे किसानों से केवल एक मुश्त राशि ही ली जायेगी। प्रदेश की धरती पर बिजली कमी नहीं आने देंगे। इस योजना के लिए सरकार ने 25 हजार करोड़ रूपये खर्च किये है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में भी टाटा, बिरला जैसे उद्योगपति हों।
लघु एवं कुटीर उद्योगों की शुरूवात हो। इस हेतु बेरोजगार युवाओं को 25 लाख तक ऋण प्रदेश सरकार दे रही है जिसकी गारंटी स्वयं सरकार की होगी। अब 24 घंटे बिजली मिलेगी। शहर सहित गांव-गांव में भी उद्योग धंधे स्थापित हो। अब किसानों को भी मीटर रीडिंग से मुक्ति मिल जायेगी। केवल एकमुश्त राशि में बिल भुगतान करना होगा।