दतिया । जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम बहादुरपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री नलजल योजना के तहत 70 लाख रूपये की लागत की योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बहादुरपुर से नहर के बम्बा तक 11 लाख की सड़क, प्राथमिक स्कूल के रास्ते में 10 लाख रूपये की पुलिया, पांच लाख रूपये खेल मैदान के लिए स्वीकृत की।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उदबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनाई गई है। इस योजना में गांव के प्रत्येक घर में भरपूर पानी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत् पानी की टंकी बनेगी 2500 मीटर पाईप लाईन बिछाकर हर घर में कनेक्शन दिया जायेगा तथा एक साल में यह योजना पूरी होगी। उन्होंने कहा कि योजना का संचालन दो वर्ष तक ठेेकेदार द्वारा किया जायेगा ताकि किसी भी प्रकार की पाईप की टूट-फूट या समस्या तत्काल ठीक हो सके।
कार्यक्रम के दौरान विपिन गोस्वामी ने दतिया में हुए विकास को विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन राजू त्यागी ने किया। इस अवसर पर वीर सिंह यादव, योगेश सक्सैना, बलदेव राज बल्लू, श्रीमती कुमकुम रावत, श्रीमती सुलक्षणा गंागोटिया, श्रीमती शशि पस्तौर, नेहा रजक तथा ग्राम बहादुरपुर के बलवीर सिंह दांगी, ईश्वर सिंह, प्रशांत, रामजीशरण, राममिलन, वीरेन्द्र सिंह, ईश्वरनाथ दांगी आदि उपस्थित रहे। अधिकारियों में ईई पीएचई श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत दतिया सुबोध दीक्षित, एसडीओ पीएचई महेशचंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।