img_0871-20161228202040दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने 1952 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम सादगी के साथ डाईट परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विधायक भाण्डेर घनश्याम पिरौरिया, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुन्देला, कलेक्टर मदन कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप माकिन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व हितग्राही मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरन एलईडी के माध्यम से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मनावर धार मध्यप्रदेश से दतिया में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित किया।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उदबोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा की इच्छा थी कि हर व्यक्ति का अपना घर हो आज प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके पक्के आवास के लिए प्रमाणपत्र वितरण पटवा के लिए विनम्र श्रृद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि गांव-गरीब का उत्थान हो यह मध्यप्रदेश सरकार की इच्छा है। रोटी, कपड़ा और मकान सभी की जरूरत है। एक रूपये किलो गेंहूॅ, चावल और नमक दिया जा रहा है। अब सबके लिए घर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप पक्का घर बनाने के लिए डेढ़ लाख रूपये की राशि दी जा रही है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की कि उनके खाते में पहली किश्त 40 हजार रूपये की राशि पहुंचेगी वह किसी भी व्यक्ति की बातो में नहीं आए और इस राशि से अपना पक्का घर बनाए। पैसे मांगने की शिकायत हो तो मुझे फोन करें। दो हजार बाईस तक हर व्यक्ति को पक्का घर बनाकर दिया जायेगा। इसमें बीपीएल की बाध्यता नहीं है।
विधायक भाण्डेर घनश्याम पिरौनिया ने अपने उदबोधन में कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने की मंशा से यह योजना लाए है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले में अनेक कार्य कर विकास कार्य कराए है। उनके द्वारा जिले में समान रूप से कार्य कराये जा रहे है जिससे पूरे जिले का समग्र विकास हो रहा है।
कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा दतिया, विधायक सेवढ़ा तथा विधायक भाण्डेर द्वारा भाण्ड़ेर के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र बांटे। इस दौरान शहरी आवास योजना के हितग्राहियों को द्धितीय किष्त के प्रमाण पत्र दिए गए। जिन्हें जिला योजना समिति के सदस्य व नगर पालिका पार्षद प्रशांत ढेंगुला ने वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *