दतिया । जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासखंड के ग्राम रेव में 51 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवासों का लोकार्पण करते हुए हितग्राहियों को गृृह प्रवेश कराया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जनसंपर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार कर रही है। तीन साल में सभी हितग्राहियों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएगें कोई भी व्यक्ति बिना घर के नही रहेगा। उन्होने उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैंस कनेक्शन दिए जाने का भी उल्लेख किया। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांब, गरीब और किसान के कल्याण हेतु कृत संकल्पित है। सरकार द्वारा 1 रूपये किलो गेहॅू, चावल, नमक, बच्चों को शिक्षा आदि की विशेष सुविधा दी जा रही है। उन्होंने गांव में शीघ्र नलजल योजना के शुभारंभ की बात कही।
अपने पति को खो चुकी श्रीमती विनोदराजा की खुशी का उस समय ठिकाना नही रहा जब उन्हें जनसंपर्क मंत्री ने स्वयं उनके नवनिर्मित पक्के आवास में गृह प्रवेश कराया। इसी प्रकार जनसंपर्क मंत्री द्वारा रामकेश अहिरवार को भी गृह प्रवेश कराया। विनोदराजा किराए के मकान मे ंरहती थी उन्हें किराए से मुक्ति मिली है जबकि रामकेश अहिरवार को कच्चे मकान से मुक्ति मिली। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीश यादव, उपाध्यक्ष कमलू चैबे, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना के अलावा रामजी यादव, मूलु उपाध्याय, मुकेश यादव, विजय झंडागुरू, कुमकुम रावत, क्रांति राय, नेहा रजक आदि उपस्थित