हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बताया कि डेरा प्रमुख राम रहीम पर आए फैसले के बाद हुए हिंसा में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला में 30, सिरसा में 6 लोगों की मौत हुई और कुल 269 लोग घायल हुए जिनका अस्पतालों में अलाज चल रहा है। डीजीपी ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा पूरी प्रक्रिया में अब तक 34 मामले दर्ज किए गए हैं।
डीजीपी ने बताया कि पंचकूला में पुलिस द्वारा 24 वाहनों को जब्त किया गया है। 5 पिस्तौल (79 राउंड), 2 राइफल्स (52 राउंड), एके 47, लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक्स भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
डीजीपी ने बताया कि अभी करीब 3000 से 4000 लोग सिरसा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में मौजूद हैं जो धीरे-धीरे निकल रहे हैं। कल रात से लेकर अब तक हिंसा की कोई खबर नहीं है।