भोपाल। जम्बूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं ये हमारे सौभाग्य की बात है. भाजपा का हर कार्यकर्ता देश की सेवा के भाव से काम करता है. पीएम ने कहा कि हम दीनदयाल जी का शताब्दी वर्ष कोई बड़े कार्यक्रम कर नहीं बल्कि लोगों की सेवा कर मना रहे हैं. आज हमारी पार्टी की 19 राज्य में सरकार है और हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी पार्टी का संगठन काफी मजबूत है, यहां पर कई वर्ष से 25 सितंबर से महाकुंभ का मनाया जाता है. मैं भी पहले बतौर कार्यकर्ता यहां आ चुका हूं. उन्होंने कहा कि इस धरती के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं, उनके आशीर्वाद से ही ये पार्टी आगे बढ़ रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश कभी भी दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और राम मनोहर लोहिया के योगदान को नहीं भूलेगा. हम वो लोग हैं जिन्हें गांधी-लोहिया-दीनदयाल सभी लोग मंजूर हैं. सबका साथ-सबका विकास सिर्फ चुनावी नारा नहीं है, उज्जवल भारत के भविष्य के लिए ये हमारा मार्ग है.
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी 10 सदस्यों के साथ शुरू हुई थी, आज हमारे पास 10 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता हैं. 19 से अधिक राज्यों में हमारी सरकार है. अध्यक्ष बोले कि अगले साल जब दीनदयाल जी की जयंती होगी, तब तक देश में 5 राज्य और लोकसभा के चुनाव हो चुके होंगे. इन सभी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी को सपने आते हैं कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार से पहले श्रीमान बंटाधार का शासन था. शाह ने कहा कि पहले यूपीए की सरकार बीजेपी की राज्य सरकारों को विकास के लिए पैसा नहीं देती थी.
बीजेपी अध्यक्ष बोले कि आज देश का सम्मान बढ़ा है, प्रधानमंत्री दुनिया में जहां पर भी जाते हैं वहां सिर्फ मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. केंद्र सरकार की अगुवाई में आज देश के हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है, 7.5 करोड़ परिवारों को शौचालय मिल गया है. उन्होंने ऐलान किया कि 12 अक्टूबर को बीजेपी राजमाता का जन्मदिवस मनाएगी. अमित शाह ने रैली में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को नमो ऐप डाउनलोड करने की अपील की.
रैली को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज देश का गरीब भी अमीरों की तरह बड़े अस्पतालों में इलाज करवा सकेगा, इसके लिए उन्हें एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. यूपीए की सरकार मध्यप्रदेश को 30 हजार करोड़ रुपए देती थी, लेकिन मोदी सरकार हमें 61 हजार करोड़ रुपए दे रही है.
शिवराज सिंह ने कहा कि पहले यूपीए सरकार हमें रेलवे के लिए 600 करोड़ देती थी, लेकिन मोदी सरकार ने हमें 3000 करोड़ रुपए दिए हैं. आज मध्यप्रदेश में 7 स्मार्ट सिटी बन रही हैं, स्वच्छता आज पूरे देश में आंदोलन बन गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को भगवान के वरदान के रूप में मिले हैं.
मध्यप्रदेश के सीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले यहां पर बाबा (राहुल गांधी) भी आए थे, लेकिन उनके साथ तो भीड़ भी नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि पहले बाबा ने संसद में आंख मारी और फिर भोपाल में भी आंख मारी थी, राजनीति को तमाशा मना दिया है. उन्होंने कहा कि कैलाश से सीधा यहां पर शिवभक्त बनकर आ गए, हर महीने विदेश यात्रा पर जाते हैं तो कहां जाते हैं. शिवराज बोले कि राहुल गांधी को ये नहीं पता कि मूली जमीन के नीचे होती या ऊपर.
शिवराज ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे उन्होंने घोषणा मशीन कहा, लेकिन आप तो फन मशीन हैं. हम घोषणा भी करते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं. उन्होंने कहा कि आज राज्य में पानी, सड़क, बिजली की सभी योजनाओं को पूरा किया जा रहा है. शिवराज बोले कि पहले नारे लगते थे कि ’जब तक रहेंगे दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी’. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में हमने कई योजनाओं के तहत किसानों को लाभ पहुंचाया है.
भोपाल के जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. आयोजन के दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक समागम होने का दावा किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत में गायक कैलाश खेर ने परफॉर्मेंस भी दी. कार्यक्रम में उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह जैसे प्रदेश के दिग्गज नेता भी मौजूद हैं.