इन्दौर । इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) इन्दौर ब्रांच ने अनोखी पहल करते हुए मरीजों और स्वजन की सहायता के लिए अस्पतालों द्वारा बनाए जाने वाले गलत मेडिकल बिल की जांच करने की जिम्मेदारी ली है। इन्दौर कलेक्टर को सीए सदस्यों द्वारा पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि जिन भी अस्पतालों पर ज्यादा राशि वसूलने के आरोप लगते हैं उनकी जांच कराई जाए। अस्पताल किन सेवाओं का कितना शुल्क ले रहा है इसकी जांच सीए करेंगे। इन्दौर ब्रांच के चेयरमेन कीर्ति जोशी का कहना है कि अस्पतालों पर ज्यादा बिल थमाने के आरोप लगते रहते हैं लेकिन बहुत कम मामलों में ही कार्रवाई हो पाती है।