नयी दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने आज तड़के पाकिस्तान पर बहुत बड़ी कार्रवाई की है. वायुसेना ने सुबह 3.30 बजे एलओसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है. इस कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉंन्फ्रेंस की जिसमें विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद ने हमला किया जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गये. 20 साल से पाकिस्तान में जैश सक्रिय है. जैश के कैंप पर भारत ने कार्रवाई की.
बालाकोट में जैश के ट्रेनर मारे गये. पिछले दो दशक से जैश पाकिस्तान में ऐक्टिव, भारत लगातार जैश के खिलाफ पाकिस्तान से कार्रवाई की मांग करता रहा है. लगातार बढ़ते हमलों के बीच बड़ी कार्रवाई की जरूरत थी. कल रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें जैश ए मोहम्मद के कई आतंकी और जिहादी मारे गये हैं. हमारा निशाना आतंकी थे और हमने पूरी सावधानी बरती की कि किसी भी नागरिक की मौत ना हो. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विदेश सचिव और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किसी तरह के सवाल का जवाब नहीं दिया. विजय गोखले ने कहा कि जैश के बालाकोट कैंप पर एयर स्ट्राइक की गयी है. यहां जैश का कमांडर मौलाना युसुफ अजहर ट्रेनिंग कैंप चला रहा था.