सीहोर। पूरे मध्यप्रदेश में 31 अगस्त को मिल बांचे कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के नसरुल्लागंज में स्कूली बच्चों से रुबरु हुए। सीएम ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के लिए अधोसंरचना में सुधार किया, कई विद्यालय खोले, शिक्षकों की भर्ती की। कुल मिलाकर सरकार ने शिक्षा को जनआंदोलन का रुप दिया है।

सीएम शिवराज नसरुल्लागंज के ग्राम लाड़कुई स्थित स्कूल में बच्चों की विशेष कक्षा में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शिक्षा को जनआंदोलन बनाने का काम किया है। अच्छी शिक्षा के लिए सारे संसाधन जुटाए, अधोसंरचना में सुधार किया, कई स्कूल खोले, उनके उन्नययन पर काम जारी है, शिक्षकों की भर्ती भी की। जो स्कूल दूर थे, बच्चे उन तक पहुंचे इसके लिए व्यवस्था की, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, मुफ्त किताबें, गणवेश और अन्य सुविधाएं दी। इसके अलावा बच्चों को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए सरकार फीस की व्यवस्था भी कर रही है। अब

उन्होंने बताया कि आज 2 लाख से ज्यादा वॉलेंटियर पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे हैं, उन्हें शिक्षा और प्रेरणादायी बातें बता रहे हैं। कई हस्तियां ऐसी भी हैं जो उन स्कूलों में बच्चों के बीच पहुंचे और विचार साझा कर रहे हैं जहां उन्होंने खुद शिक्षा प्राप्त की। इसके अलावा दानदाताओं ने प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में साढ़े 6 लाख किताबे दान की हैं।

उन्होंने बच्चों के पालकों से आग्रह किया कि बच्चों पर पढ़ाई का बोझ इतना ना डालें कि बच्चे खेलना-कूदना ही छोड़ दें। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं लेकिन समाज की भी कुछ जिम्मेदारी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री बच्चों से रुबरु भी हुए। उन्होंने कुछ प्रेरणादायी कहानियां भी सुनाई और संवाद भी किया। बच्चों ने भी कई रोचक सवाल प्रदेश के मुखिया से किए।

सांसद, डीजीपी, कलेक्टर भी बने मास्टर

मिल बांचे कार्यक्रम के तहत सांसद आलोक संजर भी स्कूली बच्चों से रुबरू हुए। उन्होंने बच्चों को कछुआ और खरगोश की कहानी सुनाई। वहीं भोपाल कलेक्टर पी. सुदाम खाड़े ने संजय गांधी स्कूल पहुंचे और बच्चे के बीच टीचर बनें। पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला तुलसी नगर स्थित नवीन कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं के बीच पहुंचे। वहीं आदिम जाति विभाग की डायरेक्टर रेणु तिवारी सरोजिनी कन्या स्कूल पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *