ग्वालियर। भिण्ड के जिला चिकित्सालय से हथकडी सहित फरार कैदी को उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के कुठोंद गांव से भिण्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकडा गया कैदी हत्या का आरोपी था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर भिण्ड जेल भेज दिया था। बीमार होने पर उसे भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया जहां से वह पुलिस को चकमा देकर हथकडी सहित 7 सितम्बर को भाग गया था। आरोपी अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था।
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने आज यहां बताया कि भिण्ड जिले के लहार थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरा निवासी शिवकुमार सिंह भदौरिया ने गांव के ही रामदत भदौरिया की वर्ष 2014 में हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आरोपी शिवकुमार भिण्ड जेल में बंद था। पेट दर्द होने पर उसे भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में 7 सितम्बर को दाखिल कराया गया था। जहां से वह रात्रि में पुलिस के सुरक्षा जवानों को चकमा देकर हथकडी सहित भाग गया।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय से हथकडी सहित भागा हत्या आरोपी कैदी अपनी प्रेमिका के साथ उत्तरप्रदेश में है। कल भिण्ड पुलिस ने उत्तरप्रदेश के जालौन जिले की पुलिस की मदद से आरोपी शिवकुमार भदौरिया को अपनी प्रेमिका के घर से गिरफ्तार कर लिया है। फरार हुए कैदी पर पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।