ग्वालियर। भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम सालिमपुरा में एक हत्या के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी को पकडने गई पुलिस पर आरोपी ने अपने घर की छत से फायर खोल दिए। ताबड तोड फायरिंग से अटेर थाने के नगरनिरीक्षक व पुलिस जवानों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। बाद में पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा के लिए करीबन 10 राउण्ड गोलियां चलाई, लेकिन पुलिस के किसी भी अधिकारी ने पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।
अटेर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चन्द्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि कल देर शाम को अटेर थाने की पुलिस थाने के टीआई ऋषिकेश शर्मा पुलिस जवानों को साथ लेकर सालिमपुरा गांव में हत्या के प्रयास में फरार चल रहे एक आरोपी मोहन खुरासिया को पकडने गई थी। पुलिस गांव में पहुंची ही थी कि आरोपी को इसकी जानकारी मिल गई उसने घर की छत पर मोर्चा संहाल लिया। पुलिस आरोपी के घर के बाहर पहुंची ही थी कि आरोपी ने पुलिस पार्टी पर माउजर बंदूक से फायरिंग शुरु कर दी। आरोपी ने पहले पुलिस पर फायरिंग कर उन्हें रोका पहले अपने परिजनों को घर के पिछले दरवाजे से बाहर भेज दिया और बाद में वह भी फरार हो गया। देर रात्रि को ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन घटना स्थल पर पहुंचे। हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को पकडने के लिए कई जगह दविश दी गई है। आरोपी मोहन खुरासिया ने गांव के ही एक युवक दुर्गेश समाधिया को वर्ष 2014 में विवाद के चलते गोली मार दी थी तभी से वह फरार चल रहा था।