भोपाल ! मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्विट्जरलैंड की महिला पर्यटक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने राजनीतिक हलकों में गर्माहट ला दी है। कांग्रेस ने सोमवार को सड़क से लेकर विधानसभा तक हंगामा किया और प्रदेश के गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। स्विट्जरलैंड से अपने पति के साथ भारत भ्रमण पर आई महिला शुवार को दतिया जिले में दरिंदों के हवस का शिकार बन गई। पुलिस ने को रविवार पांच और सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म और राय की महिलाओं के साथ बढ़ती यादती पर कांग्रेस ने सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का इस्तीफा मांगते हुए हंगामा किया।
कांग्रेस के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार इस घटना पर चर्चा के लिए तैयार है, मगर कांग्रेस के सभी विधायक इस मांग पर अड़ गए कि गृहमंत्री के इस्तीफे के बाद ही चर्चा हो। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पहले आधा घंटा और दोबारा आधा घंटा के लिए स्थगित कर दी। एक घंटे बाद कार्यवाही शुरू होने पर भी कांग्रेस का हंगामा नहीं थमा। शोर-शराबे के बीच ही शासकीय कार्य पूरे कराए गए। विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने सरकार पर हठधर्मिता का रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि राय में महिलाओं पर यादती हो रही है, विदेशी महिलाएं भी इससे नहीं बच पाई हैं। इस घटना से राय का देश ही नहीं, दुनिया में सिर झुका है। यह स्थिति शर्मनाक है। विधानसभा में कांग्रेस के सचेतक नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि अगर गृहमंत्री में जरा भी नैतिकता बची हो तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज राय में हाल यह है कि विधायकों के प्रतिनिधि तक महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में शामिल हैं। कांग्रेस विधायक सदन में काले रंग का एप्रन पहनकर आए थे, जिस पर मध्य प्रदेश बलात्कार में नंबर वन लिखा हुआ था। सदन के भीतर व बाहर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया और बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने आकर बैठ गए। एक तरफ विधानसभा में हंगामा हुआ, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सड़क पर उतर आई और राजधानी सहित जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की।