ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत संभागायुक्त बीएम शर्मा ने कहा है कि वह ग्वालियर अंचल की भौगोलिक , राजनैतिक स्थिति से वाकिफ हैं। वहीं वह स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से ध्यान देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह मध्यप्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिले इसका भी पूरा प्रयास करेंगे। यह बात पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।
संभागायुक्त बीएम शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खासकर जेएएच समूह की बैठक के बाद भी जेएएच सबसे बडा अस्पताल होने के बाद भी लोगों को परेशानी के बारे में उन्हें पता चला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सबसे पहला प्रयास होगा कि चिकित्सक लोगों को समय पर उपलब्ध रहें, मरीजों को मेडीसिन अस्पताल में मिलें, वहीं महिलाओं को सबसे बडी परेशानी अल्ट्रासाउंड की लंबी डेट के बजाए कम से कम समय में हो और सर्जरी भी देर से ना हो। संभागायुक्त शर्मा ने कहा कि इसी के साथ चिकित्सकों ने भी अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। उन्होंने भी चिकित्सकों को आश्वासन दिया है कि वह मेन पॉवर को पूरा करने के लिए एवं उनकी बताई समस्याओं पर शासन स्तर पर बात कर समाधान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सक और मरीज के परिजनों के बीच में आए दिन होने वाले विवाद ना हों इसके लिए चिकित्सकों से भी संयम से बात करने के लिए कहा है। इसी के साथ एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल की स्थिति पर राज्य शासन से बात कर उसका निर्माण कार्य शुरू कराने का प्रयास भी करेंगे।
यह पूछे जाने पर कि स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षक दूर दराज के गांवों में नहीं पहुंच रहे हैं अपने स्थान पर किसी और को पदस्थ कर पैसे स्वयं ले रहे हैं के बारे में पूछे जाने पर संभागायुक्त ने कह कि इसके लिए राज्य शासन द्वारा बनाए गए एप से मदद मिल रही है। बाकी कर्सनिंग अथोरिटी भी समय समय पर आकस्मिक जांच करेंगी और शिक्षक के समय पर उपस्थित ना होने पर उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। ग्वालियर अंचल में सहरिया आदिवासियों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के बारे में उन्होंने कहा कि इसके लिए अभियान चलाकर सहरिया आदिवासियों को टीबी की बीमारी से निजात दिलाएंगे। संभागायुक्त के कार्यकाल में मुंगावली और कोलारस में उपचुनाव होने और ईवीएम पर विरोधियों द्वारा प्रश्र चिन्ह उठाने के बारे में उन्होंने कहा कि ईवीएम चुनाव आयोग के निर्देशन में हैं। उसमें गडबडी की कहीं गुजाइश नहीं है। वहीं ईवीएम में वोट डालने से पहले मोक पोल कराया जाता है। उसमें वोट डाल कर प्रत्येक अभ्यर्थी के वोट को चैक किया जाता है। इसलिए गडबडी की गुंजाइश भी नहीं होती।
जिला सहकारी बैंक में गबन के मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में वह जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे। ग्वालियर व्यापार मेले में मेरिज गार्डन स्थल बना देने के बारे में संभागायुक्त ने कहा कि वह स्वयं आज ही शाम को मेले की बैठक में जा रहे हैं वहां जाकर वह समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *