ग्वालियर। मध्यप्रदेष के भिण्ड, विदिषा, बैतूल और सीहोर में बिना परीक्षा व इंटरव्यू के सरकारी नौकरी कर लाखों रुपए वेतन पा रहे 16 स्वास्थ्य मकहमे के कर्मचारी फर्जीवाडा सामने आने पर फरार हो गए है। भिण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं राकेष षर्मा ने उनके कार्यालय में कार्यरत 6 कर्मचारियों की रिपोर्ट षहर कोतवाली में की है।
दतिया जिले के जिला कोशालय अधिकारी एलएस अलापुरिया ने 3 जून को एक पत्र भिण्ड के जिला कोशालय अधिकारी को भेजा था जिसमें 16 कर्मचारियों के नाम व यूनिक एम्पलॉयी कोड लिखे थे। इसकी पूरी जानकारी मांगी थी। 6 जून को भिण्ड के जिला कोशालय अधिकारी ने भिण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर दतिया कोशालय के कोड से भिण्ड आए कर्मचारियों की जानकारी मांगी। तब इस फर्जीवाडे का खुलासा हुआ।
दतिया के जिला कोशालय अधिकारी एलएस अलापुरिया ने बताया कि कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने 16 लोगों के एम्पलॉयी कोड जारी कर दिए। जिसमें एक कर्मचारी को विदिषा, एक को बैतूल, 5 को सीहोर तथा 9 कर्मचारियों को भिण्ड भेजा गया। इसी कोड के नाम पर बहुउद्देषीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता और वार्डवॉय अक्टूवर 2015 से वेतन पा रहे थे। ये सभी कर्मचारी लाखों रुपए वेतन पा चुके हैं। सभी कथित कर्मचारी दतिया से स्थानातरित होकर आए थे। सभी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। भिण्ड जो 9 कर्मचारी दतिया से भेजे गए थे उनमें से 6 ने ही भिण्ड में कार्यभार संहाला था जबकि 3 कर्मचारी कार्यभार संहालने ही नहीं आए।
भिण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेष षर्मा ने बताया कि कथित फर्जी कर्मचारियों के सारे दस्तावेज स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल भेज दिए है। सभी फर्जी कर्मचारी 6 जून से लापता हैं। लापता कर्मचारियों की रिपोर्ट षहर कोतवाली में दर्ज कराई गई है।